हल्द्वानी। मुख्यमंत्री की घोषणा के 24 घंटे के भीतर नैनीताल पुलिस ने मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित मलिक के बगीचा में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। नयी चौकी का उद्घाटन कुमाऊं पुलिस उपमहानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत तथा हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
बता दें कि बीते दिन हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा में हुए बवाल और जहां ये बवाल हुआ उस जगह नयी चौकी खुलने की घोषणा की थी। सीएम ने बनभूलपुरा मलिक का बगीचा में हटाये गए अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना खोले जाने का ऐलान किया था।
सीएम की घोषणा के तुरंत बाद ही प्रभावी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिये नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त अतिक्रमण स्थल पर घोषणा के 24 घण्टे के भीतर ही पुलिस चौकी खोल दी गयी है।