ल्द्वानी : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आए दिन हत्या लूट दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी शहर से सबसे ज्यादा अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर से नैनीताल के मुखाना थाना के लालडांठ क्षेत्र का है जहां एक युवक का शव पुलिस को मिला है। युवक के शरीर में पुलिस को चोट के निशान भी मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम कुणाल बिष्ट बताया जा रहा है जो संजय कॉलोनी बिठौरिया है। 34 वर्षीय कुणाल पर पहले भी कई केस दर्ज है। शव मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को इस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जाहिर की गई है पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।