आजकल की युवा पीढ़ी इंस्टाग्राम पर फेमस होने और फॉलोवर्स बढाने के लिए तरह तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो का चस्के के कारण एक युवक थाने जा पहुंचा। हल्द्वानी नैनीताल रोड में अर्धनग्न होकर बाइक स्टंट का वीडियो वायरल का एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने संज्ञान लिया और युवक पर कार्यवाही हुई। लाइक्स के लालच ने युवक को थाने पहुंचाया। उसकी बाइक सीज की गयी और चालान कटा।
पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि युवाओं से अपील करती है कि वे यातायात नियमो का पालन करें। नशे में वाहन न चलाएं एवं स्टंटबाजी न करें, मर्यादा में रहें। नियमों का पालन करें जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और सड़क पर चलने वाले अन्य व्यक्ति / चालक भी सुरक्षित रहेंगे।
“ख़तरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है।”










