नैनीताल- हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकान तोड़ने और महिला से मारपीट समेत मामले का संज्ञान हाई कोर्ट ने लिया है। एक याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट में पेश हुए डीजीपी से चीफ जस्टिस नरेंद्र जी गुहानाथन और जस्टिस आलोक मेहरा की कोर्ट ने पूछा आखिर जो कांवड़ यात्रा के दौरान की वीडियो और खबरें आ रही हैं उस पर पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं.
इस दौरान राज्य के डीजीपी ने बताया कि दुकान में तोड़फोड़ वाले मामले में गिरफ्तारी की गई है और अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं डीजे को बैन किया गया है। डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस लगातार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन कर रही है।
कोर्ट ने कहा कि इसको गंभीरता से देखें। दरअसल हाई कोर्ट में मानसून व कांवड़ यात्रा के दौरान चुनाव मामले में कोर्ट ने डीजीपी और सचिव पंचायती राज को कोर्ट में बुलाया था लेकिन कोर्ट ने कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट और कार्रवाई की जानकारी मांगी।










