हल्द्वानी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को हेमंत द्विवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- राज्य की देवतुल्य जनता को भ्रमित करने का काम कर रही कांग्रेस, सच्चाई लाएंगे सामने

हल्द्वानी में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस राज्य की देवतुल्य जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है, जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस का हल्द्वानी में आज प्रदर्शन था, उन सभी मामलों में सरकार गंभीरता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा किसी को बता कर नहीं आती है। हल्द्वानी के गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही गंभीर है, साथ ही इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी अपने समय की सरकार को देखें, कांग्रेस की सत्ता में हुए भ्रष्टाचार की क्षति आज तक पूरी नहीं हो सकी है। धामी सरकार पर किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले कांग्रेस अपना कालखंड जरूर जांच लें। राज्य के हर युवा के हाथ में काम यानी रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर धामी सरकार प्रयत्नशील है।

साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार भाजपा सरकार को तानाशाह का नाम दिया जा रहा जो बेहद निंदनीय है, क्योंकि लोकतंत्र में तानाशाह शब्द का कोई अस्तित्व नहीं होता है। धामी सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के साथ-साथ प्रदेश में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश में है, जो अब विपक्ष को पच नहीं रही है। कांग्रेस की बौखलाहट बताती है कि वह झूठ का सहारा लेकर प्रदेश की धामी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि विपक्ष में बैठे कांग्रेस के लोगों द्वारा आधारहीन आरोप लगाकर राज्य की धामी सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी नहीं होने दिया जाएगा। दोहरा चरित्र अपनाने वाली कांग्रेस की सच्चाई बाहर लाकर जनता के बीच रखने का कार्य राज्य का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *