लालकुआं : नैनीताल दुग्ध संघ से बड़ी खबर है। बता दें कि सीएम धामी एक्शन में है। लगातार भ्रष्ट अधिकारियो और कर्मचारियों पर गाज गिर रही है।
मामला नैनीताल का है जहां नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की कुमाऊं कमिश्नर की जांच में पुष्टि होने व विभागीय जांच में भी कमिश्नर की जांच रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद आज यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक ने नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम धामी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।