उत्तराखंड से बड़ी खबर : बच्चे दोपहिया वाहनों से आए स्कूल तो होगी कार्रवाई

कुमाऊं हल्द्वानी यातायात विभाग के अधिकारियों और क्षेत्र में संचालित निजी स्कूल संचालकों की हुई बैठक में अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से लेकर अभिभावकों को कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने की बात कही।

बृहस्पतिवार को एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने हल्द्वानी क्षेत्र में संचालित निजी स्कूलों के संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ट्रैफिक ने स्कूल संचालकों और प्रतिनिधियों को बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात नियमों के पालन की बात कही। यातायात अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन होने पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों पर कार्रवाई करने की भी बात कही। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसपी ट्रैफिक ने बताया कि स्कूल वाहनों में स्कूल वाहनों में निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे बैठाने पर भी नपेंगे स्कूल संचालक.

निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। वहीं, तेज रफ्तार में या शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करके स्कूल वाहन चलाने वाले चालकों/ परिचालकों को स्कूल प्रबंधन को चेक करना होगा। साथ ही स्कूल वाहनों की जांच कर उनकी फिटनेस व अन्य चीजों को दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अभिभावकों को सूचित करने पर जोर देते हुए स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों के साथ बैठक करके उनसे बच्चों को दोपहिया वाहनों से स्कूल भेजने की मनाही करने के निर्देश दिए। वहीं, अभिभावकों द्वारा बच्चों को खुद स्कूल तक छोड़ने या फिर स्कूल वाहनों से भेजने की बात कही है। बैठक में सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी राकेश माहरा समेत यातायात विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *