नैनीताल घूम कर लौटीं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिससे कॉलेज प्रबंधन समेत स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई सभी छात्राएं कोरोना की दोनों डोज़ लगवा चुकी छीं।। बता दें कि इन पांचों छात्राओं में से किसी को नया डेल्टा प्लस वेरिएंट तो नही, यह जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज की छात्रावास में रहने वाली एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पांच छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं, जो कि शनिवार और रविवार को करीब 20 अन्य छात्र-छात्राओं के साथ नैनीताल घूमने आई थीं। वहां से लौटने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं। अचंभित करने वाली बात ये है कि सभी कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस बात को जानकर हैरान है कि आखिर टीका लगने के बाद भी कैसे छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं क्योंकि फिर तो ऐसे में वो सभी खतरे में हैं जिनको दोनो डोज लग चुकी है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि नैनीताल से लौटकर आने के बाद कुछ छात्राओं में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। परेशानी बढ़ने पर मंगलवार को पांच छात्राओं की रैपिड एंटीजन किट से कोविड की जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद संपर्क में आए 40 अन्य की भी एंटीजन रैपिड किट से जांच कराई गई हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। साथ ही कक्षा और हॉस्टल को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं। छात्रावास में किसी के बाहर से आने या बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।