उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है बता देंगे मुजरिम को नैनीताल से पेशी के लिए वापस ले जा रही पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें एक सिपाही की मौत की खबर सामने आ रही है। इस खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार पुलिसकर्मी पेशी के लिए मुजरिम को लेकर जा रहे थे, बागपत में सड़क हादसे में एक कॉन्स्टेबल अरुण की मौत हो गई है जबकि कांस्टेबल मनोज यादव को हालत गंभीर है। बाकी पुलिसकर्मी और मुलजिम घायल होने की सूचना की पुष्टि की हैं।