नैनीताल। रविवार शाम को तल्लीताल थाना एसआइ राजकुमारी सिंघानिया ने कांस्टेबल के साथ मालरोड पर चेकिंग कर रही थीं। तभी हिमाचल नंबर की H11.C.4018 कार रोकी तो वहां जबरदस्त हंगामा शुरु हो गया। दरअसल पर्यटकों की कार में काली फिल्म लगी थी। पुलिस ने कार में सवार लोगों से कार के शीशे में लगी काली फिल्म हटाने को कहा थो उनका पारा चढ़ गया। महिला ने कार से उतर कर पुलिस ने अभद्रता की। इतना ही नहीं महिला हाथापाई पर उतारु हो गई। महिला ने पुलिस को वर्दी उतरवा देने तक की धमकी दी।
आपको बता दें कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी महिला और पर्यटकों को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला और ज्यादा भड़क गई और लोगों के साथ भी बत्तमीजी की। पर्यटकों ने पैसे लेकर छोड़ देने की बात करने लगे। जब पुलिस कार से काली फिल्म निकालने की बात पर अड़ी रही तो महिला और पुरुष पर्यटक अभद्रता पर उतर आए। उन्होने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने और गाली गलौच करने लगे। तभी पुलिस एसआइ ने अतिरिक्त फोर्स मंगवाई। सूचना के बाद एसआइ दीपक बिष्ट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पर्यटकों को पुलिस वाहन में बिठाने का प्रयास किया, मगर पर्यटक हाथापायी पर उतारू हो गए। इसी बीच राहगीरों ने भी बीच-बचावकर किया। किसी तरह से पर्यटकों को पुलिस वाहन में बिठाया, जिसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई।
इस दौरान करीब आधे घंटे तक मालरोड पर यातायात भी बाधित हो गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि बसंत विहार दिल्ली निवासी शिवम कुमार मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा, संदीप लामा पुत्र धनबहादुर, विवेक और आर्यनगर कानपुर निवासी स्मिता अग्निहोत्री पत्नी ऋषभ अग्निहोत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506, 353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
लगातार पर्यटक स्थलों से पर्यटकों द्वारा अभद्रता करने के मामले सामने आ रहे हैं जो की सहनीय नहीं है। पुलिस विभाग और सरकार को ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए जो देवभूमि घूमने आते हैं और यहां की पुलिस से गाली ग्लौच और अभद्रता करते हैं।