Home / उत्तराखंड / नैनीताल / उत्तराखंड से बड़ी खबर, होटल के कमरे में मिला युवती का नग्न अवस्था में शव, नोएडा से आए थे

उत्तराखंड से बड़ी खबर, होटल के कमरे में मिला युवती का नग्न अवस्था में शव, नोएडा से आए थे

उत्तराखंड के नैनीताल में 30 वर्षीय दीक्षा मिश्रा का शव मिलने से सनसनी। चार दोस्त दिल्ली से घूमने के लिए नैनीताल आए लेकिन उनमें से एक युवक दोस्त मृतक को मरा छोड़कर फरार हो गया. आज सवेरे दूसरे कमरे में रुके उनके साथी जोड़े ने दीक्षा के कमरे की तलाशी ली जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

नैनीताल के मल्लीताल में एक होटल में 30 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया । दो कपल(जोड़े) कॉर्बेट घूमने के बाद 14 अगस्त को नैनीताल के गैलेक्सी होटल में पहुंचे थे । स्वतंत्रता दिवस को दीक्षा का जन्मदिन देररात तक मनाया गया । होटल से जुड़े मैनेजर इरशाद ने बताया कि 14 अगस्त की शाम चार लोग यहां आए थे जिन्होंने दो कमरे किराए पर लिए थे। आज सवेरे 16 अगस्त को सवेरे एक कमरे में रुका एक जोड़ा भागते हुए उनके पास आया और अपनी आई.डी.लेकर थाने का पता पूछकर भाग गया । कुछ देर बाद पुलिस होटल में पुलिस पहुंच गई और शव और होटल के दस्तावेजों को कब्जे में लिया। पुलिस ने अपनी फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया है । होटल वाली गली में तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया।

होटल के कमरा नंबर 307 में दीक्षा अपने परिचित युवक के साथ रुकी थी जबकी दूसरा कपल कमरा नंबर 306 में रुका था । आज सवेरे लगभग 11:30 बजे कमरा नंबर 306 में रुका जोड़ा थाने का पता पूछते हुए पहुंचा और कमरा संख्या 307 में पड़ी युवती के शव के बारे में बताया । कमरा संख्या 307 में रुका युवक वहां से अपनी आई20 कार संख्या डी.एल.3सी.सी.एम.3071 लेकर फरार था ।

बताया जा रहा है कि दोनों जोड़े 13 अगस्त को दिल्ली से कॉर्बेट पहुंचकर रात में रुके थे, इसके बाद सभी 14 अगस्त की शाम नैनीताल पहुंचे । 15 अगस्त को दीक्षा का होटल के कमरे में जन्मदिन मनाने के बाद 16 की सवेरे उसका शव मिला । पुलिस को दीक्षा का शव नग्नावस्था में मिला और उसके मुंह से झाग निकल रहा था । पुलिस ने केस में एक तरफ फोरेंसिक टीम लगाकर दूसरी तरफ दो टीमें आरोपी की तलाश में रावण कर दी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *