हल्द्वानी- उत्तराखंड पुलिस विभाग से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही है। बीती रात काशीपुर में ट्रक की चपेट में आकर सीपीयू दारोगा की मौत की खबर ने विभाग को दहला दिया तो वहीं आज सुबह नैनीताल पुलिस महकमे से बुरी खबर सामने आई है जिससे एक बार फिर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात सिपाही ने आत्महत्या कर ली है। बीते दिन हरिद्वार के रोशनाबाद में भी सिपाही ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली थी और आत्महत्या कर ली थी जो कि गृह क्लेश के चलते तनाव में था। उत्तराखंड़ पुलिस विभाग में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
ताजा मामला हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी का है जहां तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे चौकी और पूरे विभाग में सनसनी फैल गई। एक के बाद एक कर सिपाही की आत्महत्या के मामले दिल दहला देने वाले हैं। आपको बता दें कि मेडिकल चौकी स्थित बैरक में सिपाही दिलीप बोरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही का नाम दिलीप बोरा जिसकी उम्र 52 साल है। जानकारी मिली है कि कई दिनों से दिलीप बोरा ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके परर एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम पहुंची.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल सिपाही की आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है।
जानकारी मिली है कि सिपाही दिलीप बोरा अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाले थे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच की जा रही है।