देहरादून- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग भी शुरू हो गयी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बडी़ घोषणा की और सरकार पर निशाना साधा।
इस दौरान करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पांच गारंटी को कांग्रेस पूरा करेगी. इसके तहत कांग्रेस 30 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार, पहली नौकरी की पक्की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति की गारंटी, गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, स्टार्ट-अप फंडिंग कें लिए कांग्रेस द्वारा 5,000 करोड़ रुपये कें कोष बनाने की गारंटी पूरी की जाएगी.
इस दौरान करन माहरा ने मोदी सरकार की गारंटी पर भी जमकर निशाना साधा है. करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार पर युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया।