एक बार फिर से उत्तराखंड से बड़ी खबर है बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर एक बार फिर से ईडी ने छापेमारी की है जिससे कांग्रेस में हड़कंप मच गया है। आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी हुई है बल्कि इससे पहले भी कई बार ईडी हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
उत्तराखंड में ED का सर्च ऑपरेशन जारी है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दिल्ली, उत्तराखंड, चंडीगढ़ में ED की छापेमारी हुई है। 16 जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है।
उत्तराखंड में पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता हरक सिंह के ठिकानों पर ED की रेड डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंचु। हरक सिंह के अलावा कई अन्य लोगों के 10 से ज्यादा लोकेशन पर रेड जारी है।
बता दे कि मामला त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के दौरान हरक सिंह रावत केबिनेट मंत्री थे उसे दौरान फॉरेस्ट लैंड स्केम में ईडी ने मुकदमा दर्ज किया था। PMLA के तहत ये कार्रवाई जा रही है। पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी।