देहरादून : विजलेंस की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर एक साल से सस्पेंड चल रहे 2015 बैच के 20 दारोगाओं के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि फिलहाल सभी सस्पेंड दारोगाओं को बहाल कर दिया गया है । एडीजी प्रशासन अमित सिंहा ने सभी जिलों के कप्तानों को पत्र लिखकर सभी दरोगाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही सभी दरोगाओं को विजलेंस की जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा है।
फिलहाल विजिलेंस की जांच जारी है और विजलेंस की अंतिम रिपोर्ट के बाद शासन के आदेश के बाद ही दारोगाओं पर आगे की कार्रवाई और उनके भविष्य का फैसला लिया जाएगा लेकिन फिलहाल सभी दारोगाओं को राहत जरूर दी गई है।
आपको बता दे की विजलेंस जांच में कुछ दरोगा घोटाला करके भर्ती होना पाए गए हैं तो कुछ के खिलाफ ऐसे सुबूत नहीं मिले। फिलहाल इन सभी 20 दरोगाओं को राहत जरूर मिली है लेकिन विजलेंस की अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद शासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है।