देहरादून : मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार जताए हैं।
मौसम विभाग ने आज नैनीताल,चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी था।प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है।