देहरादून : बीते दो दिनों से उत्तराखंड में तमाम जिलों में मौसम का मिजार बदला हुआ है। बात करें देहरादून की तो देहरादून में बीते 2 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है और बात करें उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के तो चमोली के माणा गांव के पास आज हिमस्खलन हुआ जिसमें 57 मजदूर फंस गए 32 को रेस्क्यू किया गया है.
वहीं अगर बात करें मौसम विभाग के अलर्ट की तो एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज रात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आज रात में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी की संभावना है।
वहीं चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,पिथौरागढ़ उत्तरकाशी में बर्फबारी हो सकती है। पहाड़ के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। कल सुबह के बाद प्रदेश में मौसम ठीक हो सकता है।सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ हो सकता है।