देहरादून बीते कुछ दिनों से लोगों को गर्मी से राहत मिली है मौसम सुहाना होने और बारिश होने के कारण सूर्य की तपन से लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं अभी अगले कुछ दिन मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, जबकि बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में शनिवार तक तापमान में तेजी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 व 22 मई को कुमाऊं के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
21 मई शनिवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
22 और 23 मई को उत्तराखंड राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।