देहरादून–प्रदेश भर में बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने पहाड़ से लेकर मैदान तक आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश का अंदेशा जताया है.मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 29,30 और 31 मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है.वहीं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है जिसके चलते बढ़ रहे तापमान से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में निचले क्षेत्रों में गर्म हवाएं और सूरज की तपिश बढ़ी है। होली से कुछ दिन पहले कई क्षेत्रों में हुई हलकी बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि मौसम कुछ दिनों तक ठंडा बना रहेगा लेकिन बारिश के अगले ही दिन मौसम दोबारा अपने सामान्य रूप में आ गया। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के साथ निचले क्षेत्रों में हलकी बारिश और कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम विज्ञान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अगले तीन दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।