चेतावनी (रेड अलर्ट): देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश का होना जारी है जिससे कई बड़े हादसे भी हो गए हैं और साथ ही कई रास्ते बंद हैं. नदी नाले उफान पर है.
वहीं अगर बात करें देहरादून की तो अगले एक घंटे के दौरान सहस्त्रधारा, मालदेवता और देहरादून के उत्तरी भागों और मसूरी शहरों के दक्षिणी हिस्सों के आसपास के क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे भूस्खलन होगा और नदियों और स्थानीय नालों में जल स्तर में अचानक वृद्धि होगी। क्षेत्र में और नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए सचेत करने की चेतावनी दी गयी है।