उत्तराखंड में मतदान शुरु, यहां पहले वोटर को लौटाया गया वापस, दून में 117 प्रत्याशी मैदान में

देहरादून: उत्तराखंड में मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बढ़ चढ़कर मतदाता मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं.  बता दें कि देहरादून में 14 लाख 87 हजार 775 मतदाता वोट करेंगे। 10 विधानसभा सीटों में 117 प्रत्याशी मैदान में है। आज मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में 117 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।

मतदाताओं में जोश देखने को मिल रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मतदान देने के लिए लाइन में खड़े हैं और मत के लिए इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि देहरादून में 2151 पोलिंग पार्टियों ने पोलिंग बूथों में मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस फोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। वहीं आज प्रदेश भर में 82 लाख से ज्यादा मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।

बता दें कि गर्ल्स हाईस्कूल अजबपुर कला में पहले वोटर को लौटाया, वोटर कार्ड न होने की दशा में लौटाया गया। संबंधित मतदाता ने सरकारी पहचान पत्र की जगह कंपनी का आईकार्ड दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *