ऋषिकेश के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, सुनिए पिता का बयान

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला से लापता हुई युवती का शव जली हुई अवस्था में ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देहरादून रोड के जंगल में मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटनास्थल पर हरिद्वार और देहरादून की फोरेंसिक टीम साक्ष्यों को उठाने के लिए पहुंची है। युवती की हत्या हुई है या फिर आत्म हत्या इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। प्रथम दृष्टियां मामला आत्म हत्या से ही जुड़ा होने की बात पुलिस कह रही है।

शनिवार की सुबह मुनि की रेती थाना पुलिस अपने क्षेत्र से लापता हुई 22 वर्षीय विनीता भण्डारी की तलाश में देहरादून रोड के जंगलों में पहुंची। इस दौरान पुलिस को एक जला हुआ अवस्था में शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे शव को कब्जे में लेकर उन्होंने लापता विनीता के परिजनों को मौके पर बुलाया। उन्होंने शव को देखने के बाद उसकी पहचान विनीता के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू करते हुए शव का पंचनामा भर और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना स्थल पर काफी कुछ संदिग्ध दिखाई दिया। इसलिए देहरादून और हरिद्वार से फॉरेंसिक की टीम बुलाई गई। फॉरेंसिक की टीम ने जांच के लिए काफी सारे नमूने एकत्रित कर लिए हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस टीम डटी हुई है।

बताया जा रहा है कि विनीता का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था।परिजनों का कहना है कि 4 दिसंबर को विनीता घर से बाजार जाने की बात कह कर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। आज विनीता का शव मिला है।

वहीं नरेंद्र नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्मिता ममगाई ने बताया कि विनीता के लापता होने की सूचना परिजनों के द्वारा 4 दिसंबर को पुलिस को मिली जिसके बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और फोन लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश के लिए एक टीम गठित कर कांबिंग की गई जिसके बाद युवती का शव जंगल से बरामद हुआ है,प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं बिनीता के परिजनों का कहना है कि विनीता की हत्या की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्म हत्या का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *