देहरादून : फरार आरोपी गिरफ्तार, बाइक खड़ी करने को लेकर हुई थी बहस, आरोपी ने दीवार में पटक मारा था पड़ोसी का सिर, हो गई थी मौत

देहरादून  : गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में आया। अभियुक्त को पुलिस ने विकासनगर क्षेत्र में किया गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर हुई बहस में अभियुक्त द्वारा अपने पड़ोसी का सिर पटक दिया था दीवार में दिया था और दौराने उपचार अभियुक्त के पड़ोसी की मौत हो गई थी.

कोतवाली विकासनगर का है। 5 अप्रैल को लक्ष्मी पत्नी रोहित निवासी लोअर नेहरु ग्राम, थाना रायपुर, जनपद देहरादून थाना विकासनगर पर सूचना दी कि दोपहर उनके पिता, विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष एवं संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर उम्र 44 वर्ष, जो दोनों महेश कुमार निवासी गुडरिच के मकान में किराये में रहते है, साथ में खा-पी रहे थे।

इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर संदीप ने उनके पिता देवीदीन का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उनके पिता के सिर पर गंभीर चोटें आयी। पडोसियों द्वारा उनके पिता को वास्ते उपचार हेतु सीएचसी विकासनगर ले जाया गया, जंहा पर दौराने उपचार उनकी मौत हो गयी।

शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर विपक्षी संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर विकासनगर जनपद देहरादून के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -105 BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे लेकर पंचायतनामें की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी करते हुए आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा बरामद किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देशों पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुये मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा आज मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को मेला ग्राउण्ड बाडवाला से गिरफ्तार किया गया।

घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बाइक मृतक के कमरे के सामने खड़ी रहती थी, जिसको लेकर घटना के दिन दोनो के बीच बहस हो गयी थी तथा मृतक द्वारा अभियुक्त के साथ गाली गलौच करने पर अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर पास पड़े लकड़ी के डंडे से उसे पीटते हुए उसका सिर दीवार पर पटक दिया और मौके से फरार हो गया।

नाम/पता अभियुक्त

संदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामबाग हरबर्टपुर, विकासनगर, देहरादून, उम्र – 44 वर्ष

बरामद माल

घटना में प्रयुक्त लकडी का डंडा

पुलिस टीम

1- वउ0नि0 सतेन्द्र भाटी, कोतवाली विकासनगर
2- उ0नि0 राजेन्द्र पंवार
3- कानि0 लोकेन्द्र सिंह
4- कानि0 नवीन कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *