देहरादून : आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए डीआईजी देहरादून एसएसपी द्वारा विधानसभा व उसके आसपास के ड्यूटी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। सत्र के दौरान त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि 5 सितम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दृष्टिगत आज पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विधानसभा व उसके आसपास के ड्यूटी प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही विधानसभा के आसपास पूर्व में निर्धारित किए गए स्थान पर प्रभावी बैरिकेडिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बैरिकेडिंग पर समुचित संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने विधानसभा के आसपास चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त कार्यों को सत्र शुरू होने से पूर्व पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।