देहरादून : उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। एक ओर जहां हरक ने दिल्ली में डेरा डाला तो वहीं दूसरी और भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। हरक ने इस पर कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली। उन्होंने रोते हुए कहा कि वो अमित शाह से मिलना चाहते थे। उन्होंने अनिल बलूनी से बात।
हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं ऊपर से लेकर नीचे तक सबको जानता हूं। हरक सिं ने कहा है कि मैं लगातार इस बात को पार्टी के अंदर बोलता रहा कि इस बार भाजपा की सरकार नहीं आने वाले है, प्रदेश भर में आम लोग भाजपा की सरकार से बहुत ज्यादा परेशान हैं लेकिन मैंने कभी भी यह नहीं सोचा कि मैं बीजेपी को छोड़कर किसी और दल में चला जाऊं हां कभी-कभी मजाक में जरूर यह बात कही लेकिन दिल से कभी मैंने भाजपा को छोड़ने की बात नहीं कही।आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने फर्जी खबरों के आधार पर मुझे बाहर निकाला मैं ईमानदारी से काम कर रहा था।