Home / उत्तराखंड / देहरादून / आपने भी नहीं कराया किराएदारों का सत्यापन तो करा लो, दून पुलिस ने चलाया अभियान, काटा इतने का चालान

आपने भी नहीं कराया किराएदारों का सत्यापन तो करा लो, दून पुलिस ने चलाया अभियान, काटा इतने का चालान

देहरादून:दून पुलिस ने आज सत्यापन अभियान चलाया। डोईवाला तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाने वाले व अनियमितता पाये जाने वाले 11 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 01 लाख 10 हजार रू0 का जुर्माना लगाया। संदिग्ध रूप से घूम रहे 22 व्यक्तियों से सत्यापन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर 81 पुलिस एक्ट में 6000 रू0 का चालान किया।

देहरादून एसएसपी के निर्देशों पर संदिग्धों की तलाश के लिए सम्पूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत सुद्धोवाला, जेल रोड, एनटीपीसी कॉलोनी, शिवपुरी जनरल विंग थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत: लालतप्पड चौकी क्षेत्र तथा कस्बा डोईवाला क्षेत्रों में सघन चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने तथा अनियमितता मिलने पर 11 मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए 01 लाख 10 हजार रू0 का जुर्माना किया गया साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे 22 व्यक्तियों से पूछताछ कर उनसे सत्यापन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए 81 पुलिस अधि0 के अन्तर्गत चालान कर 6000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
*एसएसपी दून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में सत्यापन/चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *