बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऐसा बयान दिया है कि वह विवादों में आ गई है और सुर्खियां बटोर रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने दावा किया कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के पास उनका एक मंदिर स्थित है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं. इस दावे की पड़ताल में सामने आया कि बद्रीनाथ धाम के पास जो ‘उर्वशी मंदिर’ स्थित है, उसका कोई संबंध अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से नहीं है. यह मंदिर प्राचीन धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और सदियों से स्थानीय श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहा है.
उर्वशी रौतेला के दावे पर बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने कड़ी नाराजगी जताई है. बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी भुवन नौटियाल ने कहा कि मां उर्वशी मंदिर का गहरा आध्यात्मिक महत्व है. देवी के प्राचीन मंदिर को अपने निजी प्रचार के लिए जोड़ना निंदनीय है. ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष अमित सती ने भी इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि उर्वशी रौतेला को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.