गैंगरेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी गला दबाकर हत्या, तेजाब से जलाया था मूह

कोतवाली मसूरी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 06 वर्षों से फरार गैंगरेप व हत्या में वाँछित 25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को बिहार में नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया।

बता दे कि 13 जुलाई 2017 को मसूरी से करीब 02 किमी नीचे चूनाखाला के जंगल में एक महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था, जिसका चेहरा झुलसा हुआ था। मौके पर फॉरेन्सिक टीम द्वारा आवश्यक साक्ष्य संकलन करते हुए हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए किये गये प्रयासों से शव की पहचान पुरोला उत्तरकाशी निवासी बालिका के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 15 julair 2017 को कोतवाली मसूरी पर मु0अ0सं0 25/2017 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था।

विवेचना के दौरान सामने आया कि महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी थी और उसके चेहरे पर तेजाब डालकर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। जिसके आधार पर विवेचना में धारा 302/201 भादवि के अतिरिक्त 376 घ/326 क/34 भादवि व 2/3 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना के बाद प्रकाश में आये फरार कुल 09 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र मान0 न्यायालय प्रेषित किया गया था । जिनमें अब तक 07 अभियुक्तों को भिन्न-2 स्थानों से गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय पेश किया जा चुका है ।

शेष दो अभियुक्त बिट्टू उर्फ सुरेन्द्र साहनी व जयकरण भगत बहुत प्रयासों के बाद भी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध मान0 न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 द0प्र0सं0 के नोटिस जारी किये गये थे, अभियुक्त बिट्टू साहनी व जयकरण लगातार फरार चलने पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 25-25 हजार का पुरुस्कार घोषित किया गया था।

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा ईनामी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी जनपदों मे अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश निर्गत किये गये थे।  पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा टीम गठित की गयी। उक्त गठित टीम द्वारा अभियुक्त बिट्टू साहनी उर्फ सुरेन्द्र साहनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार के मस्कन/सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गयी तथा मुखबिर मामूर किये गये । इसी क्रम में दिनांक 15 मार्च 2023 को वांछित/ईनामी अभियुक्त बिट्टू साहनी उपरोक्त को उक्त टीम द्वारा सीतामड़ी बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को स्थानीय न्यायालय में ट्रांजिक्ट रिमाण्ड लेते हेतु देहरादून लाया जा रहा है, जिसे समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

बिट्टू साहनी उर्फ सुरेन्द्र साहनी निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहियारा जिला सीतामड़ी बिहार

पुलिस टीम:

01: प्रभारी निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली कोतवाली मसूरी देहरादून ।

02: व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी कोतवाली मसूरी देहरादून ।

03: उ0नि0 शोएब अली कोतवाली मसूरी देहरादून ।

04: का0 1263 धर्मेन्द्र सिंह कोतवाली मसूरी देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *