Home / बड़ी खबर / विधायक उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र को कहा सबसे निकम्मा सीएम, बोले- कई सौ करोड़ के डिपॉज़िट्स के सबूत

विधायक उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र को कहा सबसे निकम्मा सीएम, बोले- कई सौ करोड़ के डिपॉज़िट्स के सबूत

देहरादून : विधायक उमेश कुमार के खिलाफ याचिका दायर की गई है। उन पर अपराधिक मामले छुपाने का आरोप है।

वहीं अब उमेश कुमार ने सरकार के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। उमेश कुमार ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट लिखकर त्रिवेंद्र रावत पर जमकर हमला किया।

उमेश कुमार ने लिखा कि भ्रष्टाचार में गले तक लिप्त रहने का तमग़ा पाने वाले देश के सबसे फिस्सडी मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र रावत जी , ये है आपके सलाहकार रहे केएस पंवार की पत्नी की कम्पनी में कई सौ करोड़ के डिपॉज़िट्स के सबूत ।
आप आज तक क्यों नहीं बता पाए कि आपके मुख्यमंत्री की शपथ लेने और इस्तीफ़ा देने तक यानी 18 मार्च 2017 से 9 मार्च 2021 के बीच आपके सलाहकार की कम्पनी में ऐसे कौनसे मंत्र फूंक दिए थे कि 180 करोड़ के डिपॉज़िटस आ गए। अगर दम है तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके मेरे सवालों का जवाब दो , वैसे जाँच तो शुरू हों ही चुकी है मेरी शिकायत पर , एक ना एक दिन ED खुद पता लगा लेगी ।
त्रिवेंद्र जी कभी आपने ब्रह्मास्त्र के बारे में सुना है ?
इंतज़ार करिए देश के सबसे निकम्मे रहे मुख्यमंत्री , निक्कमे ही नहीं राज्य विरोधी, युवा विरोधी, विकास विरोधी।
शराब , भाँग को बढ़ावा देने वाले मुख्यमंत्री ।
वैसे , आपके 1 लाख 20 हज़ार करोड़ के निवेश का क्या हुआ ।
आपने कहा था एक साल में 42000 करोड़ का निवेश धरातल पर आया और 17000 लोगों को नौकरी मिलेगी , उसका क्या हुआ ?
आप इस राज्य के वो कोढ़ हो जो कुछ समय और रह जाता तो इस राज्य को बेच डालता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *