UKSSSC पेपर लीक मामले से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर, भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड जिला पंचायत सदस्य हाकम यहां से गिरफ्तार, अब खुलेंगे कई राज

देहरादून : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर एसटीएफ की एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। बता दें कि इस पूरे मामले में जो इस भर्ती घोटाले का सरगना है वह अब एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है।अब कई राज खुलेंगे और कई बड़े नामों के खुलासे होंगे और साथ ही कई बड़े गिरफ्तारी भी होंगी।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हाकम सिंह पंजाब नम्बर की एक गाड़ी में सवार होकर हिमाचल की ओर जा रहा था। जहां एसटीएफ की टीम ने आराकोट से लगभग 2 किमी आगे हिमाचल की ओर जाते हुए स्नेल बैरियर के पास गिरफ्तार किया। जहां से पुलिस की टीम उसे देहरादून ले गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह गत दो दिनों से अपने रिजॉर्ट सांकरी में था। जहां से शनिवार को पंजाब नंबर की PB65 AY 596 गाड़ी से आराकोट होते हुए हिमाचल की ओर जा रहा था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाकम जिला पंचायत मेंबर है जोकि उत्तरकाशी का रहने वाला है और बीते दिनों खूब खबर चली थी कि हाकम बैंकों गया हुआ है जिसे इस भर्ती घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और वह एसटीएफ की गिरफ्त में आ गया है जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं और कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *