देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर है। लगातार UKSSSC पेपर लीक मामले में एक के बाद एक लगातार गिरफ्तारियां हो रही है और हर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। वहीं अब लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता भर्ती भी सवालों के घेरे में है। इसको लेकर वायरल ओडियो मामले में DGP ने जांच के निर्देश दिए हैं।
इस पूरे मामले में भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव कॉमरेड इंद्रेश मैखुरी ने डीजीपी अशोक कुमार को व्हाट्सएप के जरिए शिकायत भेजी थी। उन्होंने मामले की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था, जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने आज जांच के निर्देश दे दिए हैं।
लोक सेवा आयोग (UKPSC) उत्तराखंड की पूर्व में आयोजित उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा “प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग” से सामान्य और महिला शाखा परीक्षा 2018 से संबंधित महिला के ऑडियो के संबंध में महिला द्वारा एक शिकायती पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को दिया गया है।
इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है। उपरोक्त प्रकरण में DGP अशोक कुमार द्वारा जांच करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून को निर्देशित किया गया है।