देहरादून : यूके भी पार्टी से दुखद खबर है। देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप आज रात वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हुए।
इस हादसे में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार घायल हो गये जिन्हें एम्स ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में दो लोग घायल होने की सूचना भी है। जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे उसके बाद वह एम्स पहुंचे। पुलिस से जानकारी मिली कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।