Young India : देहरादून SSP की नई पहल, 11वीं क्लास के छात्र प्रांजल बनेंगे इंस्पेक्टर, संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था

देहरादून : देहरादून एसएसपी ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसमें अब छात्र- छात्राओं को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने का मौका दिया जाएगा जिससे लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा और लोग इससे प्रेरित भी होंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं में कैसे व्यवस्था की नियमों के पालन को लेकर भी संदेश जाएगा.

देहरादून एसएसपी के नेतृत्व पर पुलिस ने नई पहल की शुरुआत की है। देहरादून की ट्रैफिक पुलिस यंग इंडिया के साथ, लोगो को यातायात नियमो का पाठ पढा़एगी। पीएमएस स्कूल के छात्र प्रांजल 1 दिन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनेंगे।

यातायात सुरक्षा माह के दौरान छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस की नई पहल शुरू होने जा रही है। 34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज निम्न कार्यक्रम किये गये –

 पुलिस लाईन स्थित पुलिस मॉर्डन स्कूल में रविकान्त सेमवाल, निरीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा स्कूल के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के साथ-साथ रोड तथा सिग्नल के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा यंग इण्डिया के साथ जूनियर ट्रैफिक कॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों से यातायात सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गयी, उक्त सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरुकता प्रश्नोत्तरी परीक्षा में कक्षा 11 के छात्र प्रांजल ने उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, जो कि 28 जनवरी को 01 दिन के निरीक्षक यातायात रहेंगे, जिनके लिए यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित वर्दी भी तैयार की गयी है ।

 ललित बोहरा, निरीक्षक यातायात देहरादून ने मोथरोवाला के समीप ग्रीन वुड्स हिल स्कूल में यंग इण्डिया के साथ JUNIOR TRAFFIC COP आयोजित किया गया, जिसमें उनके द्वारा उपस्थित लगभग 120 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जानकारी प्रदान की गयी ।

 घण्टाघर में सीट बैल्ट / हैलमेट धारण न करनें वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें के उद्देश्य से यमराज वेशधारी के माध्मय से यातायात जागरुकता संदेश प्रसारित कर पुष्प भेंट किये जाने के उपरान्त यातायात नियमों के पालन किये जाने की शपथ दिलायी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *