देहरादून : पुलिस की कोई छुट्टी नहीं होती। यह बात सच है। हम अच्छे से त्योहार मना सके इसीलिए सड़कों पर पुलिस तैनात की जाती है। जाम ना लगे इसलिए पुलिस फोर्स तैनात की जाती है। ऐसी ही बानगी अक्सर देहरादून में भी देखने को मिलती है। जब कोई भी त्यौहार होता है तो पर्याप्त पुलिस फोर्स सड़कों पर होती है वहीं आज एक और नई तस्वीर देहरादून एसएसपी की देखने को मिला जहां खुद देहरादून एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था का मोर्चा संभाला।
दरअसल क्रिसमस डे के मौके पर देहरादून में पर्यटकों के अत्याधिक आवागमन से मसूरी व देहरादून आसपास के सभी होटल ,रिजॉर्ट फुल है। इसी के साथ सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार है। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है। वहीं देहरादून एसएससी अजय सिंह ने खुद सड़क पर आकर दिला राम चौक ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली।
आज क्रिसमस डे के अवसर पर व लंबा वीकेंड व बच्चों के छुट्टियां पड़ने पर मसूरी,देहरादून व आसपास के इलाको में पर्यटकों के अधिक आवागमन के कारण सभी होटल ,रिजॉर्ट फूल हो गए हैं। उसके उपरांत भी पर्यटकों का आवागमन जारी है।
क्रिसमस डे के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जिले के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर उपस्थित है, यातायात के अत्याधिक दबाव व अत्यधिक पर्यटक आने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं दिलाराम चौक पर ट्रैफिक का मोर्चा स्वयं संभाला व लगातार मॉनिटरिंग ट्रैफिक की की जा रही है।
पर्यटकों के अत्यधिक आने के कारण शहर में यातायात का दबाव है सभी पुलिस अधिकारीयों यातायात व्यवस्था का संचालन खुद किया जा रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस ,cpu के अतिरिक्त थानों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी के लिए लगाया गया है।