उत्तराखंड में तीसरी लहर का कहर, आज आए 1500 से ज्यादा मामले, इन 3 जिलों में विस्फोट

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है। खास तौर पर देहरादून, हरिद्वार, और नैनीताल में कहर बरप रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में नित रोज नए संक्रमण केस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। बीते कल 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 814 नए मामले सामने आए थे। वहीं आज ये आंकड़ा 1560 तक जा पहुंचा। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि, आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि 270 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3254 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।

आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 537 नए मामले सामने आए हैं। वही नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पौड़ी गढ़वाल में 24, उधम सिंह नगर में 37, अल्मोड़ा में 52, उत्तरकाशी में 20, चंपावत में 46, चमोली में 08, पिथौरागढ़ 82, टिहरी में 28 बागेश्वर में 13 और रुद्रप्रयाग में 06 मामले सामने आये हैं।

आपको बता दें कि आज चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा। आज से आचार संहिता लागू हो गई है। रैलियों पर रोक है। साथ ही धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। कोरोना के कहर को देखते हुए स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया है। शादी समारोह में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ मेहमान शामिल हो सकेंगे। रेस्टोरेंट में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ लोगों को आने की अनुमति है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *