हरादून : भारतीय जनता पार्टी अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है और उनके नेता हर बार भाजपा को अनुशासन वाली पार्टी कहने का दावा भी करते हैं लेकिन इस बीच कुछ नेता ऐसे हैं जो बयान बाजी करके पार्टी की किरकिरी तो करते ही है साथ ही विपक्ष को बयान बाजी करने का मौका भी देते हैं और इन दिनों उत्तराखंड बीजेपी में कुछ ऐसा ही चल रहा है.
लेकिन ऐसे नेताओं पर अब भारतीय जनता पार्टी एक्शन लेने वाली है. जी हां भाजपा के लिए जो नेता हाल में ही बयान बाजी की वजह से सर दर्द बने हैं उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कल तलब किया है।
बता दें कि बीते दिनों टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के बीच जिस तरीके से टीडीसी में टेंडर प्रक्रिया को लेकर जुबानी जंग देखने को मिली थी उसको लेकर दोनों नेताओं को तलब किया गया है तो वहीं रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्व धारी कैलाश पंत के बीच भी जिस तरीके से बयान बाजी हुई है उसको लेकर दोनों नेताओं को तलब किया गया है.
माना जा रहा है कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चारों नेताओं की क्लास लगाने का भी काम करेंगे। और इससे पहले जिस नेता ने भी ऐसी बयान बाजी या पार्टी के खिलाफ काम किया है उनके खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई भी की गई है उन्हें पार्टी से निष्कासित भी किया गया है। देखना यह होगा कि अब इस तलब का क्या नतीजा निकलता है।