देहरादून: भारतीय जनता पार्टी देश भर में त्योहारों पर्वों व धार्मिक यात्राओं के आध्यात्मिक व धार्मिक महत्व को दूषित करते हुए इनके नाम पर नफरतें फैलाने का राष्ट्रीय एजेंडा चला रही है यह आरोप लगाते हुए आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भारतीय जनता पार्टी पर जम कर हमला बोला ।आज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे हाल ही में संपन्न प्रयागराज का महाकुंभ मेला हो या दो दिन पूर्व संपन्न हुई होली और जुम्मे की नमाज या अब आगामी उत्तराखंड की चार धाम यात्रा सभी मौकों पर भारतीय जनता पार्टी इन त्योहारों के बहाने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को निशाना बना कर प्रदेश व देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भरसक कोशिश कर रही है किन्तु देश की अधिसंख्य जनता अब भाजपा के मंसूबों को समझ रही है इसलिए अब उनके झांसों में नहीं आ रही। पत्रकारों द्वारा केदारनाथ की भाजपा विधायक आशा नौटियाल व भाजपा के राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के चार धाम यात्रा रूटों पर गिर सनातनी लोगों के प्रवेश की मांग के संबंध में पूछे सवाल पर श्री धस्माना ने कहा कि यह भाजपा का एक सोचा समझा राष्ट्रीय स्तर का एजेंडा है जिससे वह जनता का ध्यान असली मुद्दों जैसे आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता , देश की गिरती अर्थव्यवस्था, शेयर मार्केट का औंधे मुंह गिर जाना, ट्रंप व अमरीका का भारत के प्रति अपमानजनक व्यहवार आदि से हटा कर धार्मिक ध्रुवीकरण पर केंद्रित कर सकें ऐसे अनुत्पादक मुद्दों पर ले जाती है। श्री धस्माना ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं किन्तु भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई कमी नहीं आई और पेट्रोल और डीजल पर सरकार लगातार अनुचित मुनाफा कमा रही, देश में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है लेकिन सरकार है कि कोई राहत देने को तैयार नहीं है, बेरोजगारी से पूरे देश का युवा परेशान है किन्तु उस पर भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारों बोलने को तैयार नहीं। श्री धस्माना ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप व अमरीका भारत को लगातार टैरिफ के नाम पर अपमानित कर रहा है किन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको लाल लाल आँखें दिखाना तो दूर उनको कोई जवाब भी नहीं दे पा रहे है। उन्होंने कहा कि देश की जनता का ध्यान इन सब बातों पर ना जाएं इसका सबसे आसान तरीका भाजपा ने धर्म व त्योहारों के नाम पर नफरतें व हिंसा फैलाने का खोज लिया है और अब उसको भाजपा ने अपना सबसे बड़ा राष्ट्रीय एजेंडा बना लिया है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पहले महाकुंभ फिर होली और रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज और अब उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को भाजपा ने नफरत फैलाने का हथियार बनाया है। श्री धस्माना ने कहा कि केदारनाथ विधायक तो मात्र एक छोटा सा मोहरा है अभी भाजपा के और बड़े दिग्गज इसमें कूदेंगे और अगले आठ महीनों तक चार धाम यात्रा के पूरे सीजन भाजपा अपने इस एजेंडे को पूरी यात्रा सीजन के दौरान चालू रखेगी।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भारत के संविधान के तहत यह संभव नहीं है कि किसी भी भारतीय नागरिक को भारत के किसी रूट पर कोई सरकार धर्म जाती भाषा या प्रांत के नाम पर प्रवेश में प्रतिबंधित कर दे। धस्माना ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करे कि यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और किसी भी प्रकार की अवांछनीय हरकत कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म जाती भाषा या प्रांत का हो अगर करे तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे।