आखिर 16 साल से फरार हत्या के प्रयास के वारंटी आरोपी ने क्यों किया सरेंडर पढि़ए

देहरादून एसएसपी की अपराधियों के विरुद्ध मुहिम का असर दिखने लगा है। अब तक आरोपी जहाँ अपराध करके उत्तराखण्ड में या अन्य राज्यों में छिप रहे थे लेकिन अब अपराधियों को छिपने का ठिकाना नहीं मिल रहा है।

पुलिस की लगातार दबिश के बाद गिरफ्तारी के डर से 16 साल से फरार वारंटी हत्या के प्रयास के अभियुक्त ने न्यायालय में सरेंडर किया।

मामला थाना नेहरू कॉलोनी का है जहां 8/05/07 को वादी कैप्टन जेएस गिल ने थाना नेहरू कॉलोनी में सरदार भगवान सिंह पी0जी0 बालावाला के अध्यक्ष एसपी सिंह पर ईशान त्यागी पुत्र चौधरी वीरेंद्र त्यागी तथा मौसम शर्मा पुत्र राम किशोर शर्मा द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के संबंध में शरीर दी गई थी, जिस पर तत्समय थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0- 72/2007 धारा 307/34 IPC पंजीकृत किया गया था। घटना में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वर्ष 2007 में आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किये गए थे। उसके बाद से दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे, जिनमें विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे, पूर्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दी गई दबिश के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी कि अभियुक्त मौसम शर्मा की मार्च 2023 में मुजफ्फरनगर में एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, परंतु दूसरा अभियुक्त ईशान त्यागी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश निर्गत किये गए है, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुजफ्फरनगर स्थित उसके घर तथा अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी गई, पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों से अभियुक्त ने गिरफ्तारी के डर से 16 वर्ष बाद दिनांक 18/10/23 को माननीय न्यायालय एसीजीएम द्वितीय देहरादून के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
ईशान त्यागी पुत्र विजेंद्र त्यागी निवासी कोठी न0- 01 बी, निकट जैन कॉलेज, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

*पुलिस टीम*

1- अ0उ0नि0 रवींद्र भंडारी
2- कानि0 श्रीकांत ध्यानी
3- कानि0 आशीष राठी
थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *