देहरादून से बड़ी खबर : व्हाट्सएप में bye लिखकर अविवाहित युवक और शादीशुदा महिला ने इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या! कमरे में मिला दोनों का शव और इंजेक्शन

देहरादून- देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है. बता दें कि नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर स्थित कब्रिस्तान वाली गली के पास घर मे एक युवती और युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिले हैं। एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बनाया कि 25 वर्षीय युवक राहुल पुत्र रवि प्रसाद और शिल्पा पुत्री मनोज थापा का राहुल के ही घर मे शव मिला है.

जानकारी मिली है कि दोनों के द्वारा इंजेक्शन इंजेक्ट करके सुसाईड किया गया है. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि युवक मैक्स अस्पताल में काम करता था. कुछ साल पहले युवक युवती एक मेडिकल शॉप में काम करते थे. बीती रात युवती अपने मायके एमडीडीए कॉलोनी से मृतक के घर आई थी. मामला प्रेम प्रसंग के साथ जोड़ा जा रहा है.

जानकारी मिली है कि युवक रात 11:00 बजे आने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह कब घर आया परिजनों को भी जानकारी नहीं हुई लेकिन जब सुबह वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके भाई ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा न खोलने के बाद दरवाजे को तोड़ा गया और सूचना पुलिस को दी गयी।

सूचना पर मौके पर नेहरू कॉलोनी पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और जांच जारी है. खबर है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर बाय लिखारहा. इसी को देखते हुए इसे आत्महत्या माना जा रहा है

मौके पर कुछ दवाई की शिशिया और इंजेक्शन भी मिले हैं। पूरे मामले को प्रेम प्रसंग और सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है  प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *