Video : बाइक पर सवार होकर स्टंट कर गढ़वाली गाने में रील्स बनाना भाई-बहन को पड़ा भारी, देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

देहरादून ट्रैफिक पुलिस की स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। ताजा मामले देहरादून के रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली -थानो रोड का है जहां एक युवती स्टंट करते हुए गढ़वाली गाने पर बाइक पर डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल वीडियो पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद यातायात पुलिस की सोशल मीडिया सैल ने वाहन स्वामी का नाम और पते की जानकारी जुटाई तो वाहन संख्या UP13BW-7375 का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत खतरनाक तरीके से वाहन संचालित करनें में चालान किया गया और वाहन स्वामी को एसएमएस भेजा गया।एसएमएस मिलने के बाद वाहन स्वामी मोहित कुमार निवासी पोस्ट खुर्जा जक्शन बुलन्दशहर और वाहन चला रही महिला पूजा को कांउसलिंग के लिए यातायात कार्यालय बुलाया गया, जिसमें वाहन स्वामी ने एमवी एक्ट के उल्लंघन के सम्बन्ध में यातायात पुलिस से माफी मांगी और ऐसी गलती दोबारा ना करने की बात कही।

इस पर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया की यातायात पुलिस ने वीडियो वायरल होने से पहले 5 जून को ही उनका चालान काट दिया था। वाहन स्वामी बाहर का रहने वाला था तो ऐसे में उसको ट्रेस करने में दिक्कत हुई। इसकी ट्रैकिंग साफ चेतावनी दी कि अगर फिर से किसी ने ऐसी हरकत की तो इसमें ना ही चालान कटेगा और ना ही काउंसलिंग होगी बल्कि सीधा एफ आई आर दर्ज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *