देहरादून : दिवाली से पहले एसएसपी देहरादून की सूचना पर सेक्स रैकेट का दीवाला निकल गया।देहरादून में अनैतिक कार्य को पनपने से पहले कार्रवाई हो गई। होटल की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया। देह व्यापार के धंधे में लिप्त 03 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ,SOG व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
मौके से विभिन्न राज्यों की 04 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया।नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर होटल में देह व्यापार का कार्य कराया जाना था। मुख्य अभियुक्त द्वारा वेबसाइट बनाकर फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया जाता था। मुख्य अभियुक्त पूर्व में भी देह व्यापार के अपराध में नोएडा से दो बार जेव गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
बता दें कि देहरादून एसएसपी को गोपनीय माध्यम से नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में होटल की आड़ में अवैध देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर एसएसपी द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी व नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
गठित टीम ने दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित होटल नेगी पैलेस पर आकस्मिक चेकिंग करते हुए देह व्यापार के कार्य मैं संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व होटल से विभिन्न राज्यों हरियाणा उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल त्रिपुरा की 04 महिला पीड़िताओं को बरामद किया गया अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
मौके पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर मुख्य अभियुक्त ने बताया कि वह नोएडा में देह व्यापार के अपराध में दो बार पूर्व जेल जा चुका है व विभिन्न राज्यों की महिलाओं को नौकरी व अच्छी तनख्वाह का लालच देकर यहां होटल में लाया है व देह व्यापार हेतु वेबसाइट पर फोन व मोबाइल के माध्यमों से ग्राहकों को संपर्क कर देह व्यापार का कार्य करता है अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर नैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,6,7 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, पीड़ित महिलाओं को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1..संजू शाही पुत्र दल बहादुर शाही
निवासी गांव दैलेख नौलापुर थाना बुरी गांव जिला बदरिया नेपाल.
(मुख्य आरोपी)
2..आकाश गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी तबीला नर्सिंग होम बड़ी सब्जी मंडी धौलपुर राजस्थान (ब्रोकर)
3.. मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद इदरीश
निवासी गांव बसंतगंज पोस्ट बेवली बेवली रायबरेली उत्तर प्रदेश
वांछित
1. दीपक पुत्र राजवीर सिंह निवासी अशोक नगर नई दिल्ली । (होटल मालिक)
2. शोएब निवासी मेहुवाला थाना पटेलनगर देहरादून। (ब्रोकर)