देहरादून : आज देर शाम पुलिस उपमहानिरीक्षक और देहरादून एसएसपी ने घंटाघर और पलटन बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और यातायात निरीक्षक को घंटाघर व उसके आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे ठेली लगाने वालो तथा बेतरतीब रूप से वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण कर सामान लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई करने तथा दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए गये.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया की जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्रवाई की जाए. साथ ही दुकानों के बाहर बेतरतीब रूप से खड़े वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करवाया जाए, यदि इसके बाद भी किसी व्यक्ति द्वारा वाहनों को बेतरतीब रूप से खड़ा कर आवागमन को बाधित किया जा रहा हो तो उसके विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की जाए।