Home / बड़ी खबर / देखिए VIDEO : रात को अपनी प्राइवेट गाड़ी से निकले SSP, एसओ,चौकी प्रभारी समेत 2 कांस्टेबलों पर गिरी गाज

देखिए VIDEO : रात को अपनी प्राइवेट गाड़ी से निकले SSP, एसओ,चौकी प्रभारी समेत 2 कांस्टेबलों पर गिरी गाज

देहरादून के कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने जबसे कुर्सी संभाली है तब से वो एक्सन में हैं. वो खुद सड़क पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्थाओं और पुलिस कैसे ड्यूटी कर रही है उसका जायजा ले रहे है. वहीं एक बार फिर से एसएसपी बीती रात अपने प्राइवेट वाहन से लगभग रात के 1 बजे चैकिंग के लिए निकले.

सबसे पहले वह राजपुर क्षेत्र में गए जहां थानाध्यक्ष मोहन सिंह ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए गए. इसके बाद वह आराघर क्षेत्र पहुंचे, जहां चौकी इंचार्ज प्रवीन पुंडीर व एक सिपाही ड्यूटी से गायब थे। आईएसबीटी पहुंचने पर एक सिपाही गायब मिला। लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने राजपुर एसओ समेत आराधर चौकी प्रभारी समेत दो कांस्टेबलों को जिसमें से एक आरा घर चौकी और दूसरा आईएसबीटी चौकी में तैनात है को लाइन हाजिर कर दिया है, एसएसपी के अनुसार उन्होंने एसओ राजपुर और चौकी प्रभारी आराधर समेत दो ।कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया है. एसएसपी ने वायरलेस सेट पर ही चारों को लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी किए।

लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह, थानाध्यक्ष राजपुर, उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर तथा आराघर चौकी में नियुक्त कांस्टेबल पूरन जोशी तथा आईएसबीटी चौकी में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।

देहरादून के नए कप्तान दलीप सिंह कुंवर ने चार्ज संभालते ही अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि अगर किसी ने ड्यूटी में लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा और एसएसपी ने ठीक किया भी ऐसा ही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *