देहरादून : तो डिलीवरी ब्वॉयज समेत कंपनी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, SSP का सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश, वरना नपेंगे थानाध्यक्ष

देहरादून : देहरादून में ऑनलाइन खाने की डिलीवरी के नाम पर कुछ डिलीवरी ब्वॉय नशा तस्करी का काम कर रहे हैं। इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें डिलीवरी ब्वॉय तस्करी का काम करते हुए पकड़े गए हैं। इसी को देखते हुए एसएसपी ने बड़ा कदम उठाया है और सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि खाने व अन्य घरेलू सामान की होम डिलीवरी की आड़ में डिलीवरी बॉयज द्वारा शराब व अन्य मादक पदार्थो की डिलीवरी किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुए डीआईजी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत फूड/घरेलू सामान आदि की होम डिलीवरी करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक आयोजित कर उनके डिलीवरी बॉयज की जानकारी लेते हुए उनकी सूची प्राप्त करें और सूची में नामित सभी डिलीवरी बॉयज की दो दिवस के अंदर सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटो की भी सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। भविष्य में यदि किसी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय या कोई अन्य कर्मी किसी भी प्रकार के अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं तो संबंधित डिलीवरी बॉय/ कर्मी के साथ- साथ संबंधित कंपनी के विरुद्ध भी नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। पूर्व में भी इस तरह के मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें डिलीवरी ब्वॉय व कंपनी का लोन एजेंट अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं अतः सभी थाना प्रभारी सभी डिलीवरी ब्वॉय व लोन एजेंटों की सूची अपने थाने में रखते हुए सप्ताह में कम से कम 3 बार उक्त व्यक्तियों की थाने पर व्यक्तिगत रूप से हाजिरी लगवाना सुनिश्चित करें।

एसएसपी ने कहा कि अगर किसी थाना प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्तियों के सत्यापन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही और शिथिलता बरती जाती है, तो संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *