देहरादून- STF की अल्मोड़ा जेल में रेड मामले में जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरी है। इस मामले में आईजी जेल ने कार्रवाई की है।
कार्रवाई में जेल के 4 कर्मचारियों को निलंबित किया है जिससे पुलिस प्रशासन समेत जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि संजीव कुमार, शंकर राम आर्य, प्रदीप मलीला के साथ राहुल राय को सस्पेंड किया गया।। जेल से चल रही रंगदारी का नेटवर्क STF ने खुलासा किया था। यह खुलासा बीते दिन एसटीएफ और डीजीपी अशोक कुमार ने किया था कि जेल के अंदर से बदमाश इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था और साथ ही कई आरोपी अलग-अलग जिले से पकड़े गए हैं जो कि हरिद्वार में व्यापारी से रंगदारी मांगने की फिराक में थे. एसटीएफ की छापेमारी में जेल के अंदर से मोबाइल फोन सिम और क्या समेत कई चीजें बरामद की गई थी जिसके बाद किसी अंदर के ही अधिकारी कर्मचारी की मिलीभगती की बात सामने आई थी।
वहीं जेल प्रशासन के एक ड्राइवर के खाते में 10 लाख रूपए ट्रांसफर करने की बात भी सामने आई थी। जांच के बाद चार अधिकारियों कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।