देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू तीन दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे पर हैं। आज शाम 4:30 बजे राष्ट्रपति देहरादून पहुंचीं। वहीं एक बड़ा आदेश जारी किया गया है।
देहरादून में वीवीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत देहरादून पुलिस द्वारा 19 जून से 21 जून तक वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास साइलेंट जोन घोषित करने के लिए प्रशासन से आवेदन किया गया था जिसके क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा वीवीआईपी के निवास स्थान के आसपास साइलेंट जोन घोषित किया गया है ।
आदेश में साइलेंट जोन में ध्वनि की तीव्रता को 40 डेसीबल तक निर्धारित किया गया है उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 233 के अधीन दंडनीय अपराध होगा।










