देहरादून : सत्ता का अहंकार और भ्रष्टाचार का मुंह लगा खून भाजपा के नेताओं के सर चढ़कर बोल रहा है इसीलिए भाजपा नेता लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये बयान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने दिया।
आज देहरादून में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के चाहे मंत्री हो पूर्व मुख्यमंत्री हो या विधायक और अन्य नेता सब के सिर पर प्रचंड बहुमत का नशा चढ़ा हुआ है सभी के सभी सत्ता के अहंकार में हैं और लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं लोकतंत्र के अंदर भाषा की मर्यादा बहुत ही महत्वपूर्ण है उसी से जनमानस में संदेश जाता है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश की लोकसभा में राज्य में खनन माफिया के हावी होने का मामला उठाया निश्चित तौर पर वह सराहनीय प्रयास था कांग्रेस लगातार राज्य में खनन माफिया और शराब माफिया के नियंत्रण में सरकार के होने की बात कहती रही है पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों की ही पुष्टि की है ।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि खनन माफिया जैसे जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे को लोकसभा में उठाने के बाद जिस तरीके से मीडिया के सवालों के जवाब में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के खनन सचिव का उल्लेख किए बिना उन पर अभद्र और मर्यादित टिप्पणी की वह लोकतंत्र में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है । यह बात भी बिल्कुल सही है कि राज्य में ब्यूरोक्रेसी नियंत्रण से बाहर है ब्यूरोक्रेसी को अपनी सीमा के अंदर रहकर निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए ना की सरकार के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए बयान बाजी करनी चाहिए आज उत्तराखंड में सरकार के भ्रष्टाचार हो या राज्य में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था पर वरिष्ठ नौकर शाह सरकार के प्रवक्ता के तौर पर बयान बाजी करने से नहीं चूक रहे हैं जो गलत परंपरा है । इसका सीधा मतलब है कि राज्य में खनन के भ्रष्टाचार में वह लोग भी शामिल हैं जो सरकार का बचाव कर रहे हैं इसका सीधा मतलब है कि खनन और शराब के भ्रष्टाचार की काली कमाई मिल बाटकर ठिकाने लगाई जा रही है और उसी से यह लोग फलते-फूलते जा रहे हैं ।
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा जिस तरीके से विधानसभा के बजट सत्र में तत्कालीन मंत्री ने अभद्र भाषा के द्वारा राज्य की जनता का अपमान किया था और अपनी मर्यादा की सीमा रेखा को लांघा था उसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी भाषा की मर्यादा को तार-तार करते हुए राज्य की आंदोलनकारी जनता का अपमान किया था ठीक वही काम बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी अपनी बेहूदा बयान बाजी से कर दिया है जनता अब इन्हें माफ करने वाली नहीं है जनता ही आप भाजपा नेताओं की भाषा और व्यवहार सुधारेगी , राज्य में भाजपा नेताओं के मुंह भ्रष्टाचार का खून लग चुका है वह खून के बिना नहीं जी सकते वह खून चाहे आम आदमी का हो या किसी का भी हो वह तो चूहे का खून भी चूसने से नहीं चूक रहे हैं यह जनता भी अब भली-भांति समझ रही है ।
शीशपाल सिंह बिष्ट
प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस