देहरादून : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पटेल नगर पुलिस की आईएसबीटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदमणि रोड़ पर यमुनोत्री एंक्लेव में छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने पति-पत्नी समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है जो कि किराए के कमरे में रहकर यह सारा रैकेट चला रहे थे।
टीम ने मौके से दो युवतियों को भी रेस्क्यू किया है जिनको पैसों का लालच देकर इस गोरख धंधे में धकेला गया था। दोनों 29 साल से कम की है।
इस मामले में नेहरू कॉलोनी सीओ अनिल जोशी ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और पटेल नगर पुलिस को मौके से चार मोबाइल, 14600 रुपए नगदी और आपत्ति जनक सामान भी बरामद हुआ है। सीओ नेहरू कॉलोनी ने जानकारी दी कि यह दोनों पति-पत्नी मकान किराये पर ले कर व्हाट्सएप के जरिए बाहर से लड़कियां बुलाते थे और इन पर कोई शक नही करता था। क्योंकि यह पति पत्नी है। यह उन मकानों को चुनते थे जहां पर मकान मालिक नहीं रहता था और इसकी आड़ में यह सेक्स रैकेट चला रही थी पटेल नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।