देहरादून के बसन्त विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घर का नौकर‌ ही निकला‌ चोर, नौकर रखने वाले सावधान

देहरादून ; अगर आप भी घर में नौकर रखते हैं तो आप भी सावधान हो जाइए क्योंकि बसन्त विहार क्षेत्र मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा किया। घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार किया। घर में काम करने वाले नौकर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी बरामद हुई।

बता दें कि 5 मार्च को थाना बसंत विहार पर वादी श्री हितेश राणा पुत्र जयपाल सिंह निवासी 155 वसंत विहार फेस-2 द्वारा लिखित तहरीर दी की उनके द्वारा जनपद नैनीताल निवासी मनोज चंद नाम के लडके को घर का काम करने हेतु नौकरी पर रखा गया था, जो उनके घर से कीमती ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार पर तत्काल मु0अ0सं0: 45/24 धारा: 305(ए), 317(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना बसंतविहार पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त के सम्बन्ध में सूचना एकत्रित की गई तथा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त मनोज चन्द को ग्राम पाटा, नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त की निशानदेही पर उसके द्वारा घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी को पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

मनोज चंद पुत्र पूरन चंद निवासी पाटा, तहसील धारी, थाना भीमताल, नैनीताल, उम्र 18 वर्ष।

बरामदगी

घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रू0)

पुलिस टीम

1- अ0उ0नि0 विनय भट्ट
2- कां0 नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *