मिली जानकारी के अनुसार अंतिम संगीता कनौजिया लक्सर में एसडीएम के पद पर तैनात 32 की सड़क हादसे का शिकार हुई थी। एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही मौत गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, और जिसके बाद से ऋषिकेश ऐम्स में उनका लम्बे समय से उपचार चल रहा था।
सुनीता कनौजिया जिंदगी और मौत के बीज जंग लड़ रही थीं लेकिन आज वह जिंदगी की जंग हार गईं और आज उनका ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया है।












